कुरसाकांटा: कर्साकांटा में धान अधिप्राप्ति के लिए 350 किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन
कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में 13 पैक्स और एक व्यापार मंडल है। इनमें से 11 पैक्स व एक व्यापार मंडल में कुर्साकांटा पैक्स डिफोल्डर रहने व हरिरा पैक्स का धान अधप्राप्ति के लिए चयन नहीं होने के कारण एक भी किसान ऑनलाइन आवेदन नहीं किए है। वहीं धान अधिप्राप्त के लिए चयनित होने के बावजूद सौरगांव पैक्स के लिए एक भी किसान आवेदन नहीं किए हैं।