सिंघवारा: दरभंगा पुलिस अवैध शराब निर्माण, भंडारण, सेवन और परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु तत्पर
अवैध शराब निर्माण, भंडारण, सेवन और परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु तत्पर है दरभंगा पुलिस। गस्ती के क्रम में आसूचना के आधार पर सिंहवाड़ा थाना अंतर्गत शेरहटोल में अवैध चुलाई शराब के विरुद्ध छापेमारी के क्रम मे करीब 200 लीo (गुड़की) अर्धनिर्मित शराब को दरभंगा पुलिस ने किया विनष्ट। सिंहवाड़ा थाना द्वारा की गई कार्रवाई।