नईसराय: नई सराय तहसीलदार ने बीएलओ की बैठक ली, ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए
शनिवार की शाम चार बजे सहायक निर्वाचन अधिकारी नई सराय तहसीलदार मयंक तिवारी ने तहसील के सभी बीएलओ की बैठक लेकर मतदाता सूची के सत्यापन की रिपोर्ट की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार मयंक तिवारी ने बताया कि, तहसील क्षेत्र में 42 मतदान केंद्र आते हैं। सूचियों के सत्यापन का काम पचास फीसदी से ज्यादा हो चुका है।