एटा: देर रात शिकोहाबाद रोड पर लगा भीषण जाम, घंटे भर यात्री और गाड़ियां फंसी रहीं
कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिकोहाबाद रोड का यह पूरा मामला सामने आया है। जहां पर देर रात भीषण जाम लगा जिसमें घंटे यात्री और वहां फंसे रहे, शिकोहाबाद रोड चुंगी पर आमने-सामने लगभग चार मैरिज होम होने और पार्किंग ना होने के कारण सड़क पर ही खड़े वाहनों के चलते या भीषण जाम लगा, कड़ी मस्सकत के बाद पुलिस ने इसको बाद ने खुलवाया