नुआंव: अखिनी गांव के ग्रामीणों ने कहा, कोरोना काल में ग्राम रक्षा दल ने कार्य किया, आज तक नहीं मिला पैसा
Nuaon, Kaimur | Oct 30, 2025 मिली जानकारी के अनुसार नुआव थाना क्षेत्र के अखिनी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा। करोना काल में ग्राम रक्षा दल कार्य किया था जो आज तक ग्राम रक्षा दल को पैसा नहीं मिला है। सरकार विकास की बात करती है।