मैनपुरी: ओछा क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते प्रधान पति और साथियों ने किसान की पीट-पीट कर की हत्या, पुलिस ने शव पीएम को भेजा
ओरछा थाना क्षेत्र के उद्देतपुर परमकुटी निवासी सर्वेश पुत्र नागपाल की प्रधान पति और उसके साथियों ने जमीनी विवाद के चलते पीट-पीट कर हत्या कर दी। परिजनों के द्वारा सर्वेश को जिला अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक सर्वेश के शव को कब्जे में लेकर मैनपुरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।