किशनगंज: बिहार-बंगाल बॉर्डर पर रामपुर चेकपोस्ट के पास उत्पाद विभाग ने वाहन चेकिंग में 400 ग्राम सोना बरामद किया
किशनगंज जिले के बिहार बंगाल बॉर्डर के रामपुर चेकपोस्ट पास सोमवार सुबह6:बजे उत्पाद विभाग द्वारा वाहन चेकिंग करने दरमियान जहां एक टाटा गाड़ी में एक युवक को एक केजी 400 ग्राम सोने के साथ बरामद किया गया है।उत्पाद विभाग ने बताया कि भारतीय रुपए में इस सोने का कीमत 1करोड़ से अधिक है।मामले को लेकर इनकम टैक्स को सूचना दी गई है। सोना जप्त किया गया पूछताछ की जारी है।