सिवान: चाप गांव में गवाह बनने पर आरोपी ने दो लोगों से की मारपीट, हुए घायल
Siwan, Siwan | Nov 9, 2025 सीवान के सराय थाना क्षेत्र के चांप गांव में केस का गवाह बनने पर आरोपी ने मारपीट कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान गांव निवासी बेचू प्रसाद और उनके पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई .घटना के संबंध में बेचू प्रसाद ने रविवार 4:00 बताया कि पूर्व में मेरे भाई द्वारा एक मुकदमा दर्ज की गई है. जिसमें हम लोग गवाह हैं और हम लोग दुकान से घर लौटे त