जलेसर: किला बायपास मार्ग पर डंपर को बचाने के कारण कैंटर खेत में पलटा, सामान हुआ क्षतिग्रस्त, मौके पर राहत जारी
Jalesar, Etah | Dec 1, 2025 एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत किला बायपास मार्ग पर एक कैंटर खेत में पलट गया, सोमवार सुबह कैंटर चालक राजेश सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह नोएडा से होंडा कंपनी का सामान लेकर आ रहे थे,राजेश सिंह के अनुसार,अवागढ़ किला के पास मोड़ पर एक डंपर को बचाने के लिए उन्होंने कैंटर को खेत की तरफ मोड़ा। इसी दौरान कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया।