सिवनी: कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका चौक सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गश्त अभियान
Seoni, Seoni | Nov 29, 2025 सिवनी एसपी सुनील मेहता के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को शहर के नगर पालिका चौक समेत विभिन्न क्षेत्रों में सघन गश्त ऑपरेशन चलाया है। इस दौरान कोतवाली स्टाफ के द्वारा यातायात व्यवस्था सुदृण बनाने हेतु रोडो पर लगे ठेले ठिलियो और अव्यवस्थित लगे वाहनों को सख्ती से हटवाया गया। व अन्य कार्रवाईया की।