करसोग: करसोग के पथरेवी जंगल में देवदार के पेड़ों पर चली आरी, सोशल मीडिया पर उजागर हुई लकड़ी तस्करी की करतूत
Karsog, Mandi | Oct 28, 2025 करसोग वन मण्डल के पथरेवी बिट के जंगल में वन काटुओं ने देवदार के हरे-भरे पेड़ों पर आरी चला दी। यह मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय जागरूक युवा ने मौके की तस्वीरें और वीडियो मंगलवार दोपहर 2 बजे सोशल मीडिया पर शेयर कर लकड़ी तस्करों की करतूत उजागर की।मामला सामने आने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कटे हुए पेड़ों की जांच शुरू कर दी है।