बैरिया: मधुबनी दयाछपरा मार्ग पर युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर किया गया
Bairia, Ballia | Nov 26, 2025 दलपतपुर निवासी रामबाबू यादव 25 वर्ष पुत्र रघुपति यादव को मंगलवार/बुधवार की रात 1 बजे के लगभग मधुबनी- दयाछपरा मार्ग पर दयाछपरा मैरिज हाल से उत्तर किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे राम बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर ही गिरकर छटपटाने लगे । निमंत्रण से वापस आ रहे दयाछपरा निवासी कमांडो अवनीश कुशवाहा कि नजर पड़ी और आनन,फानन में गंभीर र