हरलाखी: कौआहा गांव का 28 वर्षीय युवक दिल्ली से लापता, परिजन परेशान
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के कौआहा गांव के 28 वर्षीय युवक दिल्ली से विगत पांच दिनों से लापता है। जिससे उनके परिजन काफी परेशान व निराश है। मंगलवार को उनके परिजन ने मीडिया को जानकारी देते हुए मदद कि गुहार लगाई है।