कांठ: अमरोहा बस अड्डे से आगे जिम के सामने डंपर चालक ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर, उपचार के दौरान हुई मौत
नगर के मोहल्ला पट्टी वाला निवासी 29 वर्षीय अर्पित विश्नोई पुत्र संजय कुमार अपनी स्कूटी पर सवार होकर समय 7:30 के करीब शाम को ऊमरी चौराहे की तरफ को सड़क के बाँयीं तरफ जा रहा था। जैसे ही रेलवे फाटक क्रास करके अमरोहा बस अड्डे से आगे जिम के सामने पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर के चालक ने लापरवाही से डंपर चलाते हुए अर्पित की स्कूटी में टक्कर मार दी