बंगाणा: डीहर में 90 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, डॉक्टर आशु शर्मा ने दी विशेष सलाह
Bangana, Una | Nov 7, 2025 सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा शुक्रवार को डीहर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सेवा टीम में रितु राणा, सेजल व शेखर ने डॉक्टर आशु शर्मा के नेतृत्व में 90 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा। इस दौरान मरीजो को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाइयां का वितरण भी निशुल्क किया गया। डॉक्टर आशु ने उपस्थित सभी को अपने रहन-सहन और खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।