खागा: सुल्तानपुर घोष में शादी में गए युवक और उसके परिवार को प्रेमिका के परिजनों ने बंदकर पीटा, प्रेमी युवक सहित 5 घायल
फतेहपुर जिले में थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के तकिया पर मजरे अफोई गाँव में एक प्रेमिका के घरवालों को प्रेमी के पता लगने पर उसे जमकर धुनाई कर दिया। प्रेमी युवक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गाँव में नरेश के लडके की बारात खागा थाना क्षेत्र गयी, जिसमें प्रेमी युवक अजय भी गया था और रात्रि में वापिस बारात से लौटकर आने पर लड़की के घर वालो ने मारपीट किया