पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में प्याज-लहसुन के भाव गिरे, बंपर आवक के बाद भी कीमतों में कमी
पोलाय कला कृषि उपज मंडी में सोमवार को प्याज और लहसुन की बंपर आवक दर्ज की गई। हालांकि, बंपर आवक के बावजूद दोनों कृषि उत्पादों के भाव में गिरावट देखने को मिली। दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को मंडी खुली थी। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने सोमवार शाम 5 बजे भाव सूची जारी की।