गड़हनी: अगिआंव विधानसभा में उठा-पटक के बीच खिला कमल, गड़हनी में जश्न का माहौल
अगिआंव विधानसभा में भाजपा के जीत पर गड़हनी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी बनाया और आज दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये जीत विकास की हुई है और महागठंधन की घमंड की हार हुई है। जीत पर गड़हनी में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार के शाम 6 बजे तक जश्न में डूबे रहे। कहा कि भाकपा माले अगड़ा पिछड़ा करता था जिसका नतीजा हार में बदला है