मल्हारगंज: सराफा चौपाटी विवाद: 69 दुकानें लगीं, बाकी हटाई गईं, परंपरागत दुकानें रहेंगी: एमआईसी सदस्य
सराफा चौपाटी विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है इंदौर की शान सराफा चौपाटी की आड़ में चाइनीज आइटम की बढ़ा आ गई थी कभी यह सिर्फ परंपरागत व्यंजन मिलते थे लेकिन अब यह चाइनीज आइटम अधिक मिल रहे थे जिसके बाद इसे फिर मूल स्वरूप में लाने की कोशिश शुरु हुई और 69 परंपरागत दुकानों को छोड़कर 200 से अधिक दुकानें हटाई गई है जिसको लेकर लंबे समय से विवाद की स्थिति बनी हुई है ।