कोरबा: पत्नी वियोग में पति ने जहर खाकर की खुदकुशी, पताढ़ी गांव में सामने आई घटना
Korba, Korba | Nov 10, 2025 पत्नी की मौत का सदमा एक व्यक्ति को ऐसा लगा कि, उसने भी जहर खाकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मामला उरगा थाना क्षेत्र का है जहां पताढ़ी गांव में रहने वाले दुखीराम ने यह आत्मघाती कदम उठाया. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले दुखीराम की पत्नी की मौत हो गई थी, इसके बाद से ही दुखीराम काफी तनाव में रहता था.