सपोटरा: सलेमपुर में सड़क निर्माण में अवरोधकों पर प्रशासन का पीला पंजा चला, कच्चे-पक्के अतिक्रमण किए ध्वस्त
जिले के सपोटरा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सलेमपुर से नरौली सडक निर्माण कार्य में अवरोधक बन रहे सडक की निर्धारित सीमा में प्रशासन द्वारा पूर्व में चिन्हित अतिक्रमण को 3 दिवस में कच्चे पक्के निर्माण को स्वयं हारने के मामले में ग्रामीणों द्वारा सडक माप की सीमा अवरोधक नहीं हटाने पर पुलिस की मौजूदगी में PWD विभाग नेJCB व L&T की मदद से बुधवार को ध्वस्त किए गए।