नारायणपुर: नई भूमि गाइडलाइन के विरोध में तहसील कार्यालय के सामने कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, की जमकर नारेबाजी
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा द्वारा लागू की गई नई जमीन गाइडलाइन के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आज दिन शनिवार शाम 5 बजे तहसील कार्यकाय के सामने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नई गाइडलाइन से जमीन की दरों में 40 से 400 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी आम जनता के लिए भारी संकट खड़ा कर देगी।