सीहोर: जिले के ग्राम मनझेड़ा में आवारा मवेशियों से लोग परेशान, सड़क हादसे और फसलों को हो रहा नुकसान
Sehore, Sehore | Nov 28, 2025 सीहोर: जिले के ग्राम मनझेड़ा में आवारा मवेशियों से लोग परेशान, लगातार हो रहे सड़क हादसे। जिले के ग्राम मनझेड़ा में आवारा मवेशियों से लोग परेशान है। आवारा मवेशी सड़कों पर बैठे रहते हैं जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, वही आवारा मवेशी खेतों को फसलों को भी खराब कर रहे हैं जिसको लेकर लोगो परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है।