फिरोज़ाबाद: सुहागनगर के आकाश फौजदार को हर घंटे बम ब्लास्ट करने की झूठी सूचना देकर दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया
दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी 112 पर “हर घंटे बम ब्लास्ट करूंगा” जैसी झूठी सूचना देने वाला सुहागनगर निवासी आकाश फौजदार पुत्र वीरसिंह फौजदार (36 वर्ष) बुधवार दोपहर तीन बजे करीब थाना दक्षिण पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना दक्षिण पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को सुहागनगर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।