नारनौल: नारनौल अनाज मंडी में गेटपास न मिलने पर भड़के किसान, किया रोड जाम
नारनौल नई अनाज मंडी में गेटपास नहीं मिलने पर किसान भड़क गए और सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे नारनौल-नांगल चौधरी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि कुछ देर बाद मार्केट कमेटी की तरफ से गेटपास काटने शुरू कर दिए जिसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ। इस समय जिला प्रशासन सीएम दौरे में व्यस्त है।