रतनगढ़: रतनगढ में अपने ननिहाल आई युवती लापता, परिजनों ने रतनगढ थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई
रतनगढ कस्बे से बुधवार रात एक् युवती लापता हो गई। गुरुवार दोफहर पुलिस ने बताया कि आज रतनगढ निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है। कि उनकी 21 वर्षीय भांजी पिछले एक् महीने से उनके पास आई हुई थी। बीती रात किसी समय वो घर से निकल गई। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरी की।