राजाखेड़ा: समोना गांव में झूलते बिजली तारों से टकराई बारात की स्लीपर बस, भीषण आग में जलकर राख, महिला चरवाहा गंभीर रूप से झुलसी
समोना गांव में झूलते बिजली तारों से टकराई बारात की स्लीपर बस, भीषण आग से जलकर राख, महिला चरवाहा गंभीर रूप से झुलसी धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के समोना गांव में शनिवार शाम बारात लेने जा रही एक निजी स्लीपर बस बिजली के झूलते तारों की चपेट में आ गई। तारों से स्पार्किंग होते ही बस में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई।