अनूपपुर: अनूपपुर में नेशनल हाईवे के किनारे ढाबे पर चल रहे जुए के अड्डे पर कोतवाली पुलिस ने की छापेमारी
कोतवाली पुलिस ने बुधवार दोपहर 4 बजे खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार रात्रि हाईवे किनारे बने देहली दरबार फेमली ढाबा में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जहां 8 जुआडी राजेश चौहान,दीपक कोरी,अरबाज खान,जितेन्द्र गुप्ता,अमित सिंह ,संतोष कुमार राठौर,राधे पटेल ,राजेश पटेल से नगदी 67805 रूपये, कार एवं वैन , मोबाईल फोन जप्त किया और जुआ एक्ट में कार्रवाई की गई।