कोलेबिरा: बरटोली नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, कोलेबिरा विधायक ने किया शिलान्यास
कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने सोमवार सुबह 11 बजे बरसलोया पंचायत के लचरागढ़-बरसलोया मार्ग पर बरटोली नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाला यह पुल बरसात में कटने वाले संपर्क मार्ग को जोड़ेगा। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों से स्वागत कर आभार जताया।