जमुनहा: रिसिया मिर्जापुर मार्ग कतकही चौराहे के पास डंपर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, बेटा घायल, कार्रवाई में जुटी पुलिस
हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के रिसिया मिर्जापुर मार्ग कतकही चौराहे के पास डंपर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई।बेटा घायल हुआ जिसे अस्पताल भेजा गया है बताया जा रहा रिश्तेदारी से ददौरा रानीपुर लौटते समय हादसा हुआ है।मृतक के शव को पीएम के लिए भेज डंपर को पुलिस ने कब्जे में लिया है।जबकि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।