सिकंदराराऊ: हसायन सिकन्दरा राऊ में 'मिशन शक्ति केंद्रों' के सुचारु संचालन व जागरूकता हेतु विशेष गोष्ठियां आयोजित की गईं
नारी सुरक्षा, सशक्तिकरण व स्वावलंबन हेतु प्रारम्भ किए गए मिशन शक्ति 5.0 के तहत हसायन सिकन्दरा राऊ में नारी सशक्तिकरण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिये व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया है। केंद्रों पर नियुक्त कर्मियों के साथ विस्तृत गोष्ठियाँ आयोजित की गई व महिला आरक्षण वी कांस्टेबल के द्वारा अपने क्षेत्र में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया है।