पाटी: पाटी में व्यापारी मंडी के बजाय घर पर कर रहा था कपास की खरीदी, किसानों ने पकड़ा, दिया ज्ञापन
Pati, Barwani | Oct 30, 2025 कृषि उपज मंडी बड़वानी के अतिरिक्त प्रांगण पाटी में आदिवासी किसानों की लगातार मांग के बाद यहां पर पिछले तीन हफ्तों से कपास की खुली नीलामी शुरू हुई है। गुरुवार सुबह 9 बजे हाट बाजार के दिन नगर के व्यापारी नरेंद्र राठौड़ द्वारा नीलामी के दौरान दुकान पर कपास खरीदी कर रहा था। निगरानी में बैठे किसानों का इसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद कार्रवाई हेतु ज्ञापन दिया।