चित्तौड़गढ़: सैनिक स्कूल में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, छात्रों ने दौड़ निकाली, प्राचार्य ने चुनौतियों से मुकाबला करने की दी सीख
सैनिक स्कूल में शनिवार को क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित की गई. अतिथियों में प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार थे. मुख्य अतिथि प्राचार्य जसरोटिया थे। स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह एवं प्रतियोगिता के संयोजक राकेश रामपुरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।