कुंडा: जेठवारा के पूरे तोरई मोड़ से बिजली बिल वसूली में बाधा और हमले के आरोपी शानू गौतम को किया गया गिरफ्तार
थाना जेठवारा पुलिस ने बिजली बिल वसूली में बाधा एवं हमला प्रकरण के आरोपी आदर्श उर्फ शानू गौतम को पीपल का पेड़, पूरे तोरई मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने शनिवार दोपहर 3:00 बजे जानकारी देते हुए बताया की 31 अगस्त को पूरे तोरई में बिजली कर्मचारी पर लोहे की रॉड से हमला कर हाथ फ्रैक्चर किया गया था। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।