तामिया: झिंगरीया में सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से गिरे मुकुल का तीसरे दिन भी नहीं मिला शव, तलाश जारी
आज दिन मंगलवार 2 दिसंबर सुबह 8:00 बजे से एसडीआरएफ द्वारा तलाश की जा रही है जानकारी के मुताबिक तामिया की देलाखारी पुलिस चौकी के झीगारिया पिकनिक स्पॉट में दिल्ली से आए जानकारी के मुकूल अपनी पत्नी के साथ झिगारीया वाटर फाल पर घूमने गया हुआ था फोटोग्राफी करने के वक्त अचानक पर फैसला और गहरे पानी में जा गिरे इसके बाद से बॉडी नहीं मिल पाई है।