प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुरा अंबामाता निवासी प्रकाश रावत (53) पुत्र रूपा रावत की बुधवार शाम खेत में काम करते समय अचानक मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई हरीश ने बताया कि वे अपने खेत में पिलाई का कार्य कर रहे थे। दिन सामान्य रूप से ही चल रहा था, लेकिन शाम करीब 5 बजे अचानक स्थिति गंभीर हो गई। पिलाई के दौरान प्रकाश रावत लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़े ।