सिराथू: भोला चौराहा पर गिट्टी लदे ट्रैक्टर का पहिया निकलकर मोटरसाइकिल सवार को लगा, बाइक सवार का पैर फ्रैक्चर
मंगलवार को भोला चौराहा पर एक ट्रैक्टर जिसपर गिट्टी लदी थी, उसका पहिया निकल गया वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार को जा लगा है।बाइक सवार गिरकर घायल हो गया है जिसे अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है।फतेहपुर के हथगांव इलाके का रहने वाला सुमित पाल रिश्तेदारी में सौरई आया था जो वापस लौट रहा था।सुमित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।