कन्नौज शहर के मकरंद नगर कुतलूपुर पीएससी पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का हुआ आयोजन, आने वाले सभी लाभार्थियों को हर दिन की तरह रविवार को भी दी गई सभी प्रकार की चिकित्सी सुविधाएं, ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट रवि राय के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अब हर दिन की तरह रविवार को भी लाभार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जातीहैं।।