रामपुरा: ग्रीनको कंपनी रामपुरा की पहल: अमावली महल की महिलाओं को सीएसआर फंड से मिलीं 10 सिलाई मशीनें
शुक्रवार को दोपहर 3:00 करीब कलेक्टर एवं सीईओ नीमच के मार्गदर्शन में ग्रीनको कंपनी, रामपुरा द्वारा CSR फंड के तहत ग्राम अमावली महल की महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों को आजीविका बढ़ाने हेतु 10 सिलाई मशीनें वितरित की गईं। यह वितरण कार्यक्रम शीला राजौरा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उनके आर्थिक सशक्तिकरण को ब