पाटन: खाना खजाना ढाबा के पास बाइक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो घायल, पाटन थाने में मामला दर्ज
Patan, Jabalpur | Nov 10, 2025 पाटन थाना प्रभारी गोपेंद्र सिंह राजपूत ने सोमवार दोपहर 1:00 बताएं कि पाटन थाना में रूपलाल बर्मन निवासी हिनोतिया बेलखेड़ा ने रिपोर्ट लिखाई कि वह मकान बनाने की ठेकेदारी का काम करता है मजदूरों को छोड़ने के लिए दीनदयाल स्टैंड जा रहा था तभी खाना खजाना ढाबा के पास एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 जेड एम 1705 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दो मजदूर घायल हो गए।