आबापुरा: डेरी बस स्टैंड पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों को लगी गंभीर चोट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित डेरी बस स्टैंड पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवक को लगी गंभीर चोट,परिजनों ने बताया कि एक बाइक पर कालु पुत्र परता निवासी अमरगढ़ (मध्य प्रदेश) और दुसरी बाइक पर अज्ञात युवक हैं।जिनका उपचार करने के बाद दोनों को वार्ड में भर्ती कर लिया है।मौके पर आंबापुरा थाना पुलिस पहुंची और बाइक के नंबर से अज्ञात युवक की पहचान की जा रही है।