पाली: बाणियामाली व डिंगोर को नई ग्राम पंचायत के गठन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Pali, Pali | Nov 27, 2025 बाणियामाली के ग्रामवासियो को या तो गुड़ा सुरसिंह पंचायत में ही रहने दे या डिंगोर या बाणियामाली को नई पंचायत बनाई जाये ताकि हम ग्रामवासियों को भारी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। ग्राम पंचायत फुलाद की दो नई पंचायते बना दी जुनी फुलाद और नई फुलाद जबकि नई फुलाद व जुनी फुलाद बिल्कुल पास पास है। इसी के चलते आज ग्रामीणों ने सोपा ज्ञापन।