कुंडा: हीरागंज स्थित मां नायर देवी धाम परिसर में टीनशेड में आग, सामान जलकर हुआ खाक
हीरागंज स्थित मां नायर देवी धाम परिसर में मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे टीनशेड में आग लग गई। आग में मिथिलेश मिश्रा का गृहस्थी का सामान और भूसा जलकर नष्ट हो गया। पीड़िता ने मंदिर में रहने वाले एक पंडा पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। महेशगंज पुलिस जांच में जुटी है।