बांसजोर: टिकरा स्थित मुनि पहाड़ पर कार्तिक पूर्णिमा पर मुनि गुफा में भोलेनाथ सहित विभिन्न विग्रहों की हुई पूजा-अर्चना
टिकरा स्थित मुनि पहाड़ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मुनि गुफा में स्थित भगवान भोलेनाथ,बजरंग बली सहित कई अन्य विग्रहों की पुजा अर्चना बुधवार को किया गया तथा गांव घरों एवं समाज कुटुम्ब के सुख समृद्धि की कामना की गई,इस दौरान पंडित टिकेश्वर सामंत द्वारा विधि विधान के साथ पुजा अर्चना सम्पन्न कराया तथा यजमान की भुमिका बिरजु बिंझीया सह धर्म पत्नी द्वारा निभाया ।