बांसी: बांसी तहसील सभागार में एसडीएम ने लेखपालों को गहन मतदाता पुनरीक्षण सूची के संबंध में किया प्रशिक्षित
बांसी तहसील सभागार में एसडीएम निखिल चक्रवर्ती ने बुधवार अपराह्न लगभग 2 बजे सभी लेखपालों को एकत्रित कर उन्हें मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षित किया। इस दौरान लेखपालों को स्क्रीन के माध्यम से सारी बात बारीकी से बताते हुए एसडीएम डीएम ने कहा कि इस कार्य को बारीकी से समझ लें और इसमें कहीं भी कोई दिक्कत हो तो तत्कालउन्हें सूचित करे।