लालगंज: लालगंज कस्बे के अंबेडकर मार्ग (गंदी रोड) पर आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं, नाला निर्माण के बाद नगर पंचायत का टै
30 नवंबर 2025 रविवार 10:30 बजे लालगंज कस्बे के अंबेडकर मार्ग (गंदी रोड) में आए दिन लोग चोटिल हो रहे है,पिछले दिनों नाला निर्माण के बाद नगर पंचायत का टैक्टर पलटा था,आज फिर उसी जगह एक ई रिक्शा सवारियो से भरा पलट गया,जिसमें दो महिलाए भी चोटिल हो गई । गनीमत यह रही है कि बड़ी हताहत नहीं हुई है स्थानीय लोगो ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर किया है वायरल विकास के दाव