वारिसलीगंज: वारिसलीगंज सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों को हेपेटाइटिस से बचाव के लिए लगाया गया टीका
वारिसलीगंज सीएचसी में हेपेटाइटिस से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीका लगवाना एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएचसी प्रभारी डॉ आरती अर्चना तथा डॉ राम कुमार ने स्वयं सुई लगवाकर किया। प्रभारी ने कहा कि हेपेटाइटिस ए और बी के टीके उपलब्ध हैं और संक्रमण से बचाव में प्रभावी हैं।