मंगलवार सुबह तड़के 3.20 पर दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस पलट गई। हादसे में 5 साल के मासूम समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई। 6 बच्चों समेत 25 से ज्यादा घायल हैं। सुबह 10 बजे कानपुर जिला अधिकारी घायलों का हाल-चाल लेने के लिए हैलेट अस्पताल पहुंचे। घायल ने बताया कि, ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए।