बालाघाट जिले के किरनापुर विकासखंड में बसे कई गांवों की तरह, स्मृति डहाटे का गांव देवगांव भी कभी पानी की समस्या से जूझता था। गर्मियों में हैंडपंप सूख जाते, महिलाएं घड़ों और मटकों में भरकर दूर से पानी लाना पड़ता था। पानी के इंतजाम में गांव की महिलाओं को बहुत परेशानी होती थी और इसमें उनका बहुत समय लग जाता था। जन संपर्क कार्यालय से शुक्रवार लगभग शाम 4 24 बजे मिल