कवर्धा: बाबा साहेब की मूर्ति पर कालिख पोती जा रही है, पुलिस को गाली देने वाले भाजपाई इज्ज़त पा रहे हैं - तुकाराम, कांग्रेस नेता
बुधवार की दोपहर 03 बजे के करीब कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी ने एक वीडियो जारी किया और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा पर निशाना साधते कहा कि बाबा साहेब की मूर्ति पर कालिख पोती जा रही, पुलिस को गाली देने वाले भाजपाई इज्ज़त पा रहे हैं।गृह मंत्री की चुप्पी, निकम्मापन शायद ऐसे कभी देखा होगा।